महाराजगंज, दिसम्बर 5 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम जिलेवासियों के लिए राहत भरी खबर है। जिला महिला अस्पताल के चतुर्थ तल पर बन रहे इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब (आईपीएचएल लैब) का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। फरवरी में लैब शुरू हो जाएगी8। इससे एक ही छत के नीचे मरीज कैंसर सहित 120 बीमारियों की नि:शुल्क जांच करा सकते हैं। जिला महिला अस्पताल के चतुर्थ तल पर करीब सवा करोड़ की लागत से आईपीएचएल बन रहा है। कार्यदायी संस्था कंस्ट्रक्शन कार्य पूरा कर चुकी है। अब मशीन शिफ्टिंग के लिए कोशिश तेज कर दी है। सबकुछ ठीक रहा तो फरवरी में लैब संचालित हो जाएगा। लैब संचालित होने से संक्रामक रोगों के साथ-साथ हेमेटोलॉजी, क्लीनिकल बायोकैमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी और पैथोलॉजी की सभी जांच की सुविधा मिलेगी। यूरिन कल्चर, विटामिन एवं हार्मोंस की भी होगी जांच: आईपीएचएल लैब...