मुजफ्फरपुर, सितम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस ने बीते फरवरी माह में दुघर्टना में जख्मी 50 वर्षीय राजकुमार ठाकुर का बयान दर्ज किया था। लेकिन, सात माह बाद भी वह बयान औराई थाने में नही पहुंचा है। पीड़ित का आरोप है कि अब एंबुलेंस के बीमा लेने में संबंधित कंपनी एफआईआर खोज रही है। जांच में एफआईआर दर्ज नहीं होने की जानकारी मिली है। बीते एक पखवाड़ा से वह ब्रह्मपुरा और औराई थाना का चक्कर लगा रहा है। पीड़ित का कहना है कि जल्द ही वह इस संबंध में पुलिस के वरीय अधिकारियों से शिकायत की जाएगी। बीते दो फरवरी को पुलिस को दिए बयान में कुढ़नी टोला निवासी पीड़ित राजकुमार ने बताया था कि 28 जनवरी को सुबह करीब साढ़े सात बजे मढ़ौरा पिपरी से आने के दौरान धसना मोड़ के पास मुजफ्फरपुर से आ रही तेज रफ्तार बस ने एम्बुलेंस में ठोकर मर...