देवरिया, फरवरी 14 -- देवरिया, निज संवाददाता। फरवरी में बढ़ते तापमान और पछुआ हवा से गेहूं की पैदावार घटेगी। इस महीने के दूसरे सप्ताह में ही 25 डिग्री से अधिक तापमान पहुंचने लगा है। इससे नवंबर के प्रथम सप्ताह में बोयी गयी गेहूं में बालिया छोटी निकलने लगी है। इससे गेहूं का दाना पतला होने से उत्पादन कम होने की आशंका है। मौसम का यह रूख देख किसानों की चिंता बढ़ने लगी है। रबी सीजन में जिले में 1.96 लाख हेक्टेयर में विभिन्न फसलों की बुवाई की गयी है, इसमें 1.74 हेक्टेयर क्षेत्रफल में गेहूं की खेती की गयी है। इस साल शुरू में मौसम अनुकूल होने से किसानों को गेहूं की पैदावार अधिक होने की उम्मीद थी। लेकिन जनवरी महीने में चंद दिन ही कड़ाके की ठंड और शीतलहर पड़ने से किसानों की चिंता बढ़ने लगी है। 20 डिग्री से कम तापमान व कड़ाके की ठंड, शीतलहर से गेहूं की...