नई दिल्ली, मार्च 1 -- किआ इंडिया को पिछले महीने यानी फरवरी में ईयरली बेसिस 24% की शानदार ग्रोथ मिली है। हालांकि, ये उसकी इस सेल में एक बार फिर उसकी लग्जरी इलेक्ट्रिक कार EV6 का बुरा हाल रहा। दरअसल, एक तरफ जहां कंपनी के लिए सोनेट, कैरेंस और सेल्टोस बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं। तो दूसरी तरफ, EV6 के लिए ये लगातार दूसरा महीना है जब इसका खाता तक नहीं खुला। दिसंबर में इसकी 61 यूनिट बिकी थीं। इसके बाद इसकी सेल्स 00 हो गई। खास बात ये है कि कंपनी ने सिंतबर 2024 में इसकी सेल्स बढ़ाने या यूं कहा जाए की स्टॉक खाली करने के लिए 15 लाख रुपए का डिस्काउंट दे रही थी। किआ EV6 क्रॉसओवर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 61 लाख रुपए है। वहीं, दिल्ली में ऑन-रोड कीमत करीब 74 लाख रुपए है। ऐसे में कंपनी की डीलरशिप पर इसकी कीमत में 15 लाख रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा था...