रामपुर, फरवरी 13 -- रामपुर। मौसम का अचानक से बदलाव किसानों की चिंता की वजह बन रहा है। पछुआ हवा बंद होने के बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान उछाल भरने लगा है। फरवरी में ही मौसम का हाल अप्रैल का जैसा लग रहा है। इससे गेहूं की फसल प्रभावित होने की संभावना बढ़ गई है। कृषि विशेषज्ञों की मानें तो दिन का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से अधिक है तो यह गेहूं की गुणवत्ता व पैदावार पर अधिक डालेगा। इस साल जिले में अक्टूबर के दौरान गेहूं बोआई के दौरान बारिश हुई। जिससे बुआई का काम पिछड़ गया था। जिले में करीब 1.50 लाख हेक्टेयर में गेहूं की बोआई हुई है। नवंबर और दिसंबर में अपेक्षा से कम ठंड रही, जबकि जनवरी अधिक ठंडी नहीं रही। फरवरी की शुरुआत में ही इन दिनों का पारा 25-26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। फरवरी में तापमान 25 डिग्री सेल्सियस पार जाने से गेहूं...