चक्रधरपुर, फरवरी 16 -- चक्रधरपुर।पोड़ाहाट अनुमंडल के चक्रधरपुर, मनोहरपुर, सोनुवा, गोईलकेरा, गुदड़ी, बंदगांव तथा आनंदपुर क्षेत्र से होकर गुजरने वाली सभी प्रमुख नदियों का जल स्तर फरवरी माह में ही घट गया हैं। पोड़ाहाट अनुमंडल की तीन प्रमुख नदियां हैं। जिसमें कोयल, कारो तथा संजय नदी हैं। इसके अलावा बिंजय नदी, ब्राह्मणी नदी, कोयना नदी जो इन नदियों में कहीं न कहीं मिल जाती हैं। राउरकेला से होते हुए मनोहरपुर से गुजरने वाली कोयल नदी का जल स्तर पूरी तरह घट गया हैं। नदी काफी चौड़ा होने के कारण नदी का बहाव कम हो गया हैं। नदी के चारों ओर केवल बालू और पत्थर दिख रहे हैं। जबकि संजय नदी का भी वहीं हाल हैं। कारो नदी का भी जल स्तर काफी कम हो गया हैं। अप्रैल एवं मई माह में भीषण गर्मी में इन दियों का बहाव पूरी तरह बंद हो जाएगा। उस समय नदी किनारे बचने वाले ग्रामी...