बिजनौर, मार्च 4 -- फरवरी माह में सहायक संभागीय परिवहन विभाग ने अभियान चलाकर 58 लाख का जुर्माना वसूला। ओवरलोड और ओवर हाइटगेज ट्रकों के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान 129 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। विभाग की इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हडकंप मच गया। जिले में गन्ने से भरे ओवर लोड व ओवर हाइट गेज के वाहन धड़ल्ले से दौड़ रहे है। कई बार इन ओवर हाइट ट्रकों से हादसे भी हो चुके है। असहायक संभागीय परिवहन विभाग की ने फरवरी माह में वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के दौरान सहायक संभागीय परिवहन विभाग ने 1180 वाहनों के चालान किए। जिसमें 106 ओवर लोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। 129 वाहनों को सीज किया। विभाग ने फरवरी माह में 58 लाख 35 हजार का जुर्माना वसूला तथा 25 लाख 54 हजार का टैक्स वसूला। सहायक संभागीय परिवहन विभाग की इस कार्रवाई से ओवरलोड ट्रक...