बोकारो, नवम्बर 16 -- चास, प्रतिनिधि। चास प्रखंड के अलकुशा में करीब आठ एकड़ रैयती जमीन पर कचरा निस्तारण प्लांट निर्माण कार्य निगम प्रशासन की ओर से शुरू कर दी गई है। नए साल में फरवरी माह तक प्लांट की एक यूनिट को चालू करने की तैयारी है। यह यूनिट शहर से निकलने वाले कचरे को अलग-अलग करके उसका निस्तारण करेगी, जिससे पर्यावरण को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। यूनिट शहर से निकलने वाले कचरे को प्रोसेस करेगी और कचरे के अलग-अलग घटकों का निस्तारण करेगी। निगम प्रशासन की माने तो फरवरी माह तक प्लांट का एक यूनिट बनकर तैयार हो जाएगा। निगम क्षेत्र से प्रतिदिन 50 टन से अधिक कचरा निकलता है, लेकिन प्लांट नहीं होने के कारण कचरों के डंपिंग की समस्या बनी हुई है। जिससें आए दिन कचरा डंपिंग को लेकर स्थानीय व कचरा फेकते लोगों के बीच तनाव की सिथति बनी रहती है। इस बाबत अपर...