अल्मोड़ा, जनवरी 28 -- नगर व्यापार मंडल चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। चुनाव समिति की बैठक में तय हुआ कि फरवरी के पहले पखवाड़े में चुनाव संपन्न करा लिए जाएंगे। व्यापार मंडल चुनाव समिति की यहां शिव मंदिर धर्मशाला में बैठक हुई। व्यापार मंडल निर्वाचन तिथि पर विचार-विमर्श हुआ। कहा गया कि फरवरी माह के प्रथम पखवाड़े में चुनाव सम्पन्न कराए जाएंगे। इसकी सूचना प्रशासनिक अधिकारियों और व्यापारियों को शीघ्र दे दी जाएगी। चुनाव संबंधी आवश्यक सामग्री के प्रकाशन करने पर भी सहमति बनी। निर्णय लिया कि व्यापार मंडल चुनाव को संपन्न कराने के लिए अनुभवी सेवानिवृत्त कर्मचारियों का भी सहयोग लिया जाएगा। निवर्तमान व्यापार मंडल के आय-व्यय के ब्यौरे से संबंधित चर्चित मामले में चुनाव से पहले निर्णय ले लिया जाएगा। बैठक में जिलाध्यक्ष मोहन नेगी, चुनाव समिति अध्यक्ष अ...