पटना, जनवरी 20 -- पुलिस महानिरीक्षक जितेंद्र राणा ने नालंदा जिले के सभी थानों में लंबित कांडों को फरवरी माह के अंत तक निपटाने का निर्देश दिया है। यदि कोई पुलिस अधिकारी कांड निपटारे में लापरवाही करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि 31 जनवरी तक वांछित अपराधियों के खिलाफ अदालत से वारंट लें तथा उसकी गिरफ्तारी के लिए रणनीति बनाएं। आईजी मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में नालंदा और राजगीर अनुमंडल क्षेत्र के थानों में लंबित कांडों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दोनों अनुमंडलों में कांडों का निपटारा काफी कम हुआ है। उन्होंने थानाध्यक्ष और अंचल निरीक्षकों को फरवरी माह तक लंबित कांडों में कमी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी डीएसपी पांच पांच कांडों का अपने स्तर से अनुश्रवण करें। अवैध शराब के विनष्टीकरण में तेजी लाने का नि...