पीलीभीत, दिसम्बर 1 -- पीलीभीत। सर्दी के दिनों में कोहरा समेत अन्य संभावित परेशानियों के अंतर्गत रेलवे के परिचालन को सुगम बनाए रखने के लिए कुछ अहम निणर्य लिए गए हैं। ताकि ट्रेनों का परिचालन होता रहे और सही जानकारियां होने पर कोई असुविधा न हो। इसी क्रम में दिसंबर 2025 से फरवरी 2026 तक त्रिवेणी एक्सप्रेस को बाधित किया गया है। रेलवे प्रशासन द्वारा इज्जतनगर मंडल पर कोहरे के पूर्व एवं कोहरे के दौरान सुरक्षित एवं सहज परिचालन सुनिश्चित करने के लिये यह निर्णय किया गया है। पटरियों की निगरानी के लिये पेट्रोलिंग की जा रही है। कोहरे में ट्रेनों की गति कम होने से दृश्यता कम हो जाती है। इससे संचालन पर कोई असर न पड़े इसके लिए कोहरे में ट्रेनों का सामान्य एवं संरक्षित संचलन करने के लिए मंडलीय अधिकारियों ने वरिष्ठों के निर्देश पर जानकारियां सार्वजनिक कीं ह...