गोरखपुर, नवम्बर 25 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता राकेश वर्मा ने सोमवार को राजघाट पुल से हार्बर्ट बांध होते हुए डोमिनगढ़, जंगल कौड़िया, कालेसर मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने कई जगह रुककर निर्माण कार्यों की गुणवत्ता देखी। उन्होंने ठेकेदार से अधिकारियों से कार्य की प्रगति पूछी। इस मौके पर ठेकेदार ने बताया कि मार्च 2026 तक निर्माण पूरा करा लिया जाएगा। मुख्य अभियंता ने फरवरी तक निर्माण पूरा कराने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...