देहरादून, फरवरी 11 -- उत्तराखंड के दूसरे हफ्ते में राजधानी देहरादून का पारा 27 डिग्री के पार पहुंच गया। कई मैदानी शहरों में पारे में इजाफा रहा है। मौसम विभाग में अगले 5 दिनों तक बारिश का कोई पूर्वानुमान जारी नहीं किया है। लेकिन, 16 फरवरी से बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के पांच जिलों में बारिश के आसार हैं। वहीं देहरादून दून में मंगलवार को तेज धूप खिली और अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री तक ज्यादा पहुंच गया। दून में तापमान इस सीजन में पहली बार 27 के पार पहुंचा। जो 27.2 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक अधिकांश जिलों में धूप खिली रही। कुछेक जिलों में बादल रहे। रात को जरूर ठंडी हवाएं चली और सर्दी में इजाफा हो गया। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग एवं बागेश्वर जिलों ...