शैलेन्द्र सेमवाल। देहरादून, नवम्बर 28 -- उच्च हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी का पैटर्न बदल रहा है। दिसंबर, जनवरी से ज्यादा बर्फ फरवरी, मार्च और अप्रैल में गिर रही है। कुमाऊं के कफनी और पिंडारी ग्लेशियर घाटियों में पिछले सालों के आंकड़ों का अध्ययन कर वाडिया हिमालय भू-विज्ञान संस्थान के वैज्ञानिकों ने ये निष्कर्ष निकला है। वैज्ञानिकों का मानना है कि दुनियाभर में बढ़ते तापमान ने पश्चिमी विक्षोभ की चाल बिगाड़ दी है। इसके चलते हिमालय में सर्दियों की तुलना में गर्मियों में ज्यादा बर्फ गिर रही है। जर्मनी के शोध पत्र 'एप्लाइड जियोमेटिक्स' में प्रकाशित वाडिया के इस ताजा शोध के मुताबिक, सेंट्रल हिमालय में एक हजार से दो हजार मीटर की ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और तापमान के पैटर्न में बदलाव हुआ है। तीन हजार से चार हजार मीटर की ऊंचाई वाले इलाकों में भी स्...