मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 6 -- करीब तीन सप्ताह पूर्व दुकान पर सो रहे युवक फरमान की हत्या का खुलासा पुलिस अभी तक नही कर सकी है।मृतक के परिजन हत्याकांड के खुलासे की मांग को लेकर थाने के कई बार चक्कर लगा चुके है।पुलिस मामलें में अंधेरे में तीर चला रही है। गांव गढ़ी मुझेड़ा निवासी फरमान पुत्र इकबाल का 16 सितम्बर को बलीपुरा में दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग स्थित उसकी दुकान पर गोली लगा शव मिला था।मृतक के पिता ने फरमान की हत्या किए जाने की बात कहते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।उक्त घटना के तीन सप्ताह बाद भी पुलिस हत्यारों को पकड़ने में असफल है।मृतक फरमान के परिजन हत्याकांड के खुलासे की मांग को लेकर लगातार थाने के चक्कर लगा रहे है।किन्तु पुलिस उक्त मामलें में अभी तक कुछ स्थिति स्पष्ट नही कर पा रही है।पुलिस हत्याकांड के खुलासे में अभी तक शून्य नजर आ रही है।पुलिस उक्त...