मुजफ्फर नगर, सितम्बर 23 -- मीरापुर। एक सप्ताह पूर्व दुकान पर सो रहे युवक फरमान की हत्या का खुलासा नहीं होने पर रविवार की देर रात्रि हत्याकांड के खुलासे की मांग को लेकर परिजन दर्जनों ग्रामीणों के साथ मीरापुर थाने पहुंचे। गांव गढ़ी मुझेड़ा निवासी फरमान पुत्र इकबाल का गत 16 सितम्बर को बलीपुरा में दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग स्थित उसकी दुकान पर गोली लगा शव मिला था। मृतक के पिता ने फरमान की हत्या किए जाने की बात कहते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि घटना के एक सप्ताह बाद भी पुलिस हत्यारों को पकड़ने में असफल है। परिजनों ने पुलिस पर ढिलाई बरतने का आरोप लगाया है। थाने जाकर गिरफ्तारी की मांग करने वालों में मृतक का पिता इकबाल, अबरार, फुरकान, डा. शमशाद, इलियास, मुस्तकीम, प्रधान शाने रजा,हासिम, वसीम, डा. हिशाम, अजहर, जहूर हसन, नसीम सैफी, हनीफ प्रधान, अब्दु...