हाजीपुर, जुलाई 23 -- हाजीपुर। निज संवाददाता मुख्य सचिव और डीएम वर्षा के निर्देश पर शहर के चौक-चौराहों एवं एनएच पर बाइकर्सों की हेल्मेट सहित वाहनों की सघन चेकिंग शुरू कर दी गई है। मंगलवार को चेकिंग अभियान के तहत रामाशीष चौक, पासवान चौक सहित जंदाहा रोड में वाहन चेकिंग के दौरान बिना हेल्मेट के चल रहे 158 बाइकर्सों को पकड़ा गया, चेकिंग के दौरान बिना हेल्मेट और कागजों की कमी पाए जाने पर 4 लाख 27 हजार 500 रुपए जुर्माना वसूला गया। डीटीओ धीरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में चलाए गए विशेष वाहन जांच अभियान में, अपर परिवहन पदाधिकारी रुचि प्रिया, एमवीआई राकेश कुमार, रविकांत कुमार शर्मा, प्रिया कुमारी, ईएसआई अधिकारी व कर्मी शामिल थे। सोमवार को भी शहर के शहर में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया था। जिसमें में बाइक सहित करीब 96 छोटे और बड़े वाहन पकड़े गए थे। इन वा...