बिहारशरीफ, जुलाई 30 -- फरपर-केमरा रोड में 6 माह में लूट व हत्या की तीन घटनाएं शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता । फरपर-केमरा रोड में पिछले छह माह के भीतर लूट और हत्या के तीन घटनाएं हो चुकी हैं। ऐसे में अरियरी थाने की पुलिस की गश्ती पर लोग सवालिया निशान लगा रहे हैं। फरपर के दो दुकानदारों से इसी रोड में रात में बाइक सवार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। एक लूट के मामले का उद्भेदन हो चुका है। मंगलवार को केमरा रोड में ही हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। ताबड़तोड़ वारदात के बाद भी रोड में पुलिस की सघन गश्ती नहीं होना अपने आप में सवाल खड़ा करता है। इतना ही नहीं लगातार हो रहीं घटनाओं से लोग दहशत में हैं। माले के जिला सचिव विजय कुमार विजय ने कहा कि पुलिस का इकबाल समाप्त हो गया है। अपराध बढ़ रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...