लखीमपुरखीरी, जनवरी 3 -- शारदा नगर वन रेंज के अंतर्गत थाना फरधान क्षेत्र की ग्राम पंचायत अमानलाला में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब गांव के बाहर खेल रहे बच्चों ने एक विशालकाय अजगर को देखा। बच्चों के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और तुरंत वन विभाग को सूचना दी गई। सूचना पाते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अजगर की लंबाई करीब 15 फीट और वजन लगभग 40 किलो बताया जा रहा है। वन विभाग की टीम ने पूरी सतर्कता के साथ कड़ी मशक्कत कर अजगर को सुरक्षित रूप से पकड़ लिया। रेस्क्यू के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे, लेकिन वन कर्मियों की मुस्तैदी से किसी भी प्रकार की अनहोनी नहीं हुई। डिप्टी रेंजर अमित प्रकाश मिश्रा ने बताया कि रेस्क्यू किए गए अजगर को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर उसके प्राकृतिक वात...