लखीमपुरखीरी, सितम्बर 18 -- नेशनल हाईवे 730 पर टोल टैक्स बंद कराने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के जिलाध्यक्ष कुलवंत सिंह जोशन ने बुधवार को डीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम युगांतर त्रिपाठी को सौपा। ज्ञापन में कहा गया हैं कि नेशनल हाईवे 730 फरधान में टोल टैक्स शुरू कर दिया गया है। जबकि गोला और फ़रधान रेलवे क्रॉसिंग पर बन रहे ओवर ब्रिज अभी अधूरे हैं और सड़के टूटी हुई है। बिना सुविधा के टोल टैक्स वसूला जा रहा है। नेशनल हाईवे 730 पर पूरी तरह से सुविधाये दी जाये और उसके बाद टोल टैक्स लिया जाए। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष अनुराग मिश्रा, विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान, जिला सचिव प्रसंनदीप सिंह , बांकेगंज ब्लॉक अध्यक्ष राहुल वर्मा, रेशम सिंह, संजय सिंह, रंजीत कुमार, महेंद्र कुमार आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्ता...