लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 20 -- लखीमपुर। फरधान थाना क्षेत्र में 15 दिसंबर को कोचिंग जा रही छात्रा से रेप के आरोपियों को शुक्रवार देर रात पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी है। उनको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर, घटना का मुख्य आरोपी अभी भी फरार है। उसकी तलाश में पुलिस टीम में लगी हुई है। फरधान थाना क्षेत्र में रहने वाली 17 वर्षीय छात्रा 15 दिसंबर को अपनी सहेली के साथ सुबह कोचिंग जा रही थी। लखीमपुर बेहजम रोड पर लीलाकुआं के पास उसको बाइक सवार तीन युवकों ने रोक लिया। आरोपी उसे सड़क किनारे गन्ने के खेत में पकड़ कर ले गए। आरोप है कि तीनों ने उसके साथ रेप किया। पीड़िता आरोपियों को पहचानती नहीं थी। उसने शक के आधार पर केस दर्ज कराया। पुलिस ने अपनी छानबीन के दौरान जल्द ही आरोपियों की पहचान ...