लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 15 -- फरधान, संवाददाता। जिले में फरधान से गोला मार्ग पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर दो पुलों का निर्माण चल रहा है। जहां फरधान पुल अब लगभग पूरी तरह तैयार हो चुका है तो वहीं गोला पुल के निर्माण में अभी और समय लगने की बात कही जा रही है। फरधान क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद जगी है, तो वहीं गोला वासियों को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। वर्तमान समय में फरधान पुल पर लाइटिंग, पेंटिंग और फिनिशिंग का काम चल रहा है, जिसके पूरा होते ही इसे यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। एनएच 730 गोला-लखीमपुर मार्ग पर पड़ने वाली फरधान और गोला रेलवे क्रॉसिंग पर पुल का कार्य एक साथ शुरू हुआ था लंबे समय के इंतजार के बाद अब फरधान रेलवे क्रासिंग पर पुल लगभग तैयार हो चुका है। वहीं गोला क्रॉसिंग पर पुल का निर्माण अभी भी अधूरा है। गोला वासियो...