मुजफ्फरपुर, जून 25 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। फरदो नाला में घरेलू गंदगी (अपशिष्ट) बहाने वालों पर कार्रवाई होगी। मंगलवार की दोपहर फरदो नाले की हालत देखने के बाद नगर आयुक्त ने इंजीनियर व अन्य अधिकारियों को यह निर्देश दिया। समीपवर्ती मकानों के अपशिष्ट सीधे नाले में बहाए जा रहे थे। यह देख उन्होंने घरेलू अपशिष्ट को सीधे नाले में गिराने वाले प्वाइंट को चिन्हित करके अविलंब कार्रवाई करने को कहा। नगर आयुक्त ने नाले के किनारे स्थित मकानों से सीधे छोड़े जा रहे गंदे पानी को रोकने के लिए निगम की स्वीकृत पाइपलाइन से जोड़ने का वैकल्पिक इंतजाम करने को कहा। दामूचक में नाले में नाव पर वार्ड पार्षद अजय ओझा व सफाई प्रभारी कमल किशोर के साथ सवार हुए नगर आयुक्त ने करीब एक किमी दूर बलाई कैंपस तक निरीक्षण किया। इस दौरान कई जगहों पर भारी मात्रा में प्लास्टिक और ...