मुजफ्फरपुर, अप्रैल 21 -- मुजफ्फरपुर। विधान पार्षद वंशीधर ब्रजवासी ने शहर को जलजमाव से स्थायी तौर पर छुटकारा दिलाने के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा को एक मांग पत्र सौंपा। इसमें फरदो नाला के पक्कीकरण की बात कही है। विधान पार्षद ने मंत्री को एक और ज्ञापन सौंपा, जिसमें निगम क्षेत्र में बढ़ रहे आवारा कुत्तों के आंतक से शहरवासियों को मुक्ति दिलाने की मांग की। मंत्री ने इस पर जल्द ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया है। दरअसल, विधान पार्षद और मंत्री सोमवार को शिवहर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एक दूसरे से मुखातिब थे। इसी क्रम में विधान पार्षद ने मंत्री का ध्यान मुजफ्फरपुर नगर निगम से जुड़ी इन दो समस्याओं की ओर आकृष्ट कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...