जमशेदपुर, जुलाई 8 -- पुलिस की नौकरी छोड़ चुके पूर्व दारोगा राहुल शर्मा को भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गवाही देनी पड़ी। वे फिलहाल अगरतला में हैं, लेकिन मानगो के मोहम्मद फरदीन (17 वर्ष) की हत्या के मामले में अनुसंधानकर्ता होने के कारण उन्हें अदालत में पेश होना पड़ा। सोमवार को एडीजे-1 बीके सहाय की अदालत में पूर्व दारोगा राहुल शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गवाही दी और अपने द्वारा तैयार जांच रिपोर्ट और आरोपपत्र का समर्थन किया। दरअसल, वर्ष 2020 में जब फरदीन की हत्या हुई थी, उस समय राहुल शर्मा ही अनुसंधान अधिकारी थे और उन्होंने ही अदालत में चार्जशीट दायर की थी। इसी कारण उन्हें गवाही के लिए नोटिस भेजा गया था। घटना 7 अप्रैल 2020 की है। मानगो रोड नंबर 14 में उस समय नाबालिग फरदीन की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह स्कूटी से घरेल...