दरभंगा, जून 17 -- बेनीपुर। प्रखंड के फरदाहा गांव में स्व. चंद्रकला देवी के पुत्रों ने बगैर कर्मकांड के मां का श्राद्ध कर्म करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय इस परिवार से श्रीकृष्ण चेतना मंच की पहल पर किया है। श्रीकृष्ण चेतना मंच के महासचिव डॉ. शिवकिशोर राय ने मंच की पहल को व्यावहारिक धरातल पर उतारने के लिए स्व. चंद्रकला देवी के तीनों पुत्रों को साधुवाद देते हुए समाज के हर तबके को इस पर विचार करने की बात कही। मंच के उपाध्यक्ष रामविलास यादव ने कहा कि नए परिवर्तन के समाज को तैयार रहना चाहिए। समाज को नई दिशा देने के लिए जिम्मेदारी से युवाओं को आगे आना चाहिए। स्व. चंद्रकला देवी अपने पीछे तीन पुत्रों से भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं। उनके पुत्रों ने समाज में बेटी की शादी व बच्चों की पढ़ाई में अपने परिवार द्वारा आगे बढ़कर योगदान देने की बात कही। शिक्...