भागलपुर, सितम्बर 14 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। प्रयागराज में यमुना का पानी आने से गंगा में तीसरी बार आई बाढ़ का दंश भागलपुर भी झेल रहा है। भागलपुर और कहलगांव में पानी तीसरे दिन भी आगे नहीं निकल रहा है। इसका मुख्य कारण फरक्का में जलस्तर का अधिक बढ़ा होना है। फरक्का की स्थिति यह है कि वहां का जलस्तर लाल निशान से 93 सेमी ऊपर है। जिस कारण से झारखंड के राजमहल और पीरपैंती, कहलगांव और भागलपुर में पानी मैदानी हिस्से में फैल रहा है। केंद्रीय जल आयोग ने रविवार को भी बढ़ोतरी की चेतावनी दी है। ऐसे में यदि फरक्का से पहले ही पानी फंस गया तो एक स्थिति सामान्य होने में एक सप्ताह भी लग सकते हैं। जल संसाधन विभाग की रिपोर्ट में बताया गया कि शनिवार को भागलपुर में 7 सेमी और कहलगांव में 9 सेमी की बढ़ोतरी हुई है। अभी भागलपुर का जलस्तर लाल निशान 33.68 मीटर से ...