औरैया, दिसम्बर 15 -- कंचौसी। बदलते मौसम और हल्की ठंड की शुरुआत के साथ ही ट्रेनों की रफ्तार सुस्त पड़ने लगी है। सोमवार को कंचौसी रेलवे स्टेशन पर फरक्का एक्सप्रेस और ऊंचाहार एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें घंटों की देरी से पहुंचीं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। लखनऊ की ओर जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस करीब छह घंटे की देरी से कंचौसी स्टेशन पहुंची। वहीं दिल्ली की ओर जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय रात 11 बजे के बजाय लगभग पांच घंटे देरी से स्टेशन पर आई। ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों को रात में स्टेशन के प्रतीक्षालय में ही समय बिताना पड़ा। ट्रेन लेट होने से कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, अयोध्या, सुल्तानपुर, जौनपुर, बनारस, पटना, दिल्ली, भटिंडा, अलीगढ़ और गाजियाबाद जाने वाले यात्रियों कोखासा दिक्कत झेलनी पड़ी। इसी तरह चंडीगढ़ से प...