साहिबगंज, जून 14 -- राजमहल, प्रतिनिधि। दिल्ली से बालूरघाट तक चलने वाली फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन से शुक्रवार को सुबह राजमहल के एक युवक की बैग सहित अन्य सामान की चोरी हो गई। मिली जानकारी के अनुसार शहर के कासिम बाजार निवासी पवन अग्रवाल के पुत्र आयुष अग्रवाल 12 जून को दिल्ली गाजियाबाद स्टेशन से तीन पहाड़ के लिए फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन में सेकंड क्लास एक कोच में घर आने के लिए चढ़ा था। इसी दौरान शुक्रवार 14 जून को भागलपुर से ट्रेन खुलने तक बैग पास में ही था। जब तीन पहाड़ स्टेशन करने की बारी आई तो देखा कि बैग सीट के नीचे से गायब है। काफी खोजबीन किया लेकिन कुछ पता नहीं चला। आयुष ने बताया कि बाग में 4300-4400 सौ रू , 4 से 5 जोड़ी कपड़े, जरूरी डॉक्यूमेंट, आदि अन्य सामान बैग में था। उसने चोरी की घटना को लेकर तीन पहाड़ रेलवे स्टेशन में जीआरपी के नाम आवे...