साहिबगंज, अक्टूबर 13 -- बरहरवा, प्रतिनिधि। मालदा रेल मंडल के बरहरवा रेलवे स्टेशन पर शनिवार को गुप्त सूचना पर आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार के नेतृत्व में जवानों ने फरक्का एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 15733) में छापेमारी कर अवैध शराब जब्त किया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि फरक्का एक्सप्रेस में अवैध रूप से शराब ले जाई जा रही है। सूचना पर ट्रेन के कोच एस-3 में जांच की गई। जांच के दौरान सीट के नीचे दो कार्टून लावारिस अवस्था में पाए गए। यात्रियों से पूछताछ करने पर पता चला कि एक व्यक्ति उक्त कोच में सवार होकर दोनों कार्टून सीट के नीचे रख गया था और न्यू फरक्का स्टेशन पर उतर गया। दोनों कार्टूनों की जांच करने पर एक कार्टून से 750 मिली की 9 बोतल बकार्डी लिमोन रम बरामद हुई, जिसकी प्रति बोतल कीमत 454 बताई गई। ...