साहिबगंज, फरवरी 16 -- बरहड़वा, प्रतिनिधि। फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन में छापेमारी कर बरहड़वा आरपीएफ टीम ने भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया गया है। इसकी कीमत करीब 90,370 रुए है। आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि 15733 अप (फरक्का एक्सप्रेस) में बड़ी मात्रा में स्लीपर कोच एस टू और एस थ्री में शराब की खेप जा रहा है। सूचना पर एक छापेमारी टीम ट्रेन बरहड़वा के प्लेटफार्म नंबर एक पर आते ही स्लीपर कोच एस टू और एस थ्री में छापेमारी कर 10 प्लास्टिक के बोरे अलग अलग जगह से सीट के नीचे से बरामद किया। बोरियों को खोल कर चेक किया गया तो सभी में अलग-अलग ब्रांड की अवैध विदेशी शराब मिली। बोरे में 288 पीस ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की,180 पीस हेवर्ड केन बीयर, 07 पीस ब्लेंडर्स प्राइड व्हिस्की,06 पीस रॉयल चैलेंज व्हिस्की,33 पीस इंपीरियल...