पटना, जून 13 -- डाउन फरक्का एक्सप्रेस के वातानुकूलित कोच में रेल पुलिस ने गुरुवार को लावारिस हालत में एक ट्राली बैग बरामद किया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसमें अंग्रेजी शराब की 40 बोतलें बरामद हुईं। इसको लेकर अज्ञात शराब तस्कर के खिलाफ पटना रेल थाने में केस दर्ज किया गया है। बताया जाता है कि बक्सर रेल थाना की गश्ती पार्टी डाउन फरक्का एक्सप्रेस में एस्कॉर्ट करते हुए पटना आ रही थी। ट्रेन जब फुलवारीशरीफ स्टेशन पार कर रही थी उसी रेल पुलिस को किसी ने बताया कि वातानुकूलित कोच संख्या- बी थ्री के शौचालय के पास एक ट्राली बैग लावारिस हालत में पड़ा हुआ है। जीआरपी के जवान वहां पहुंचे और उसके बारे में कई यात्रियों से पूछताछ भी की, लेकिन किसी ने उसके बारे में जानकारी नहीं दी। पटना जंक्शन पर ट्रेन पहुंचने के बाद उस ट्रॉली बैग को रेल पुलिस ने उतार लिया और ख...