जौनपुर, दिसम्बर 23 -- जफराबाद, हिन्दुस्तान संवाद। बैलूरघाट से भटिंडा जने वाली ट्रेन संख्या 15743 फरक्का एक्सप्रेस की कपलिंग सोमवार को जफराबाद जंक्शन पर टूट गई। इससे ट्रेन दो हिस्से में बंट गई। इसके चलते जंक्शन के प्लेटफार्म एक पर ट्रेन दो घंटे तक खड़ी रही। हालांकि ट्रेन पहले ही दो घंटे विलंब से चल रही थी। ट्रेन के अधिक विलंबित होने से इस भीषण ठण्ड और गलन में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। टीएक्सआर विभाग के सीनियर टेक्नीशियन मौके पर पहुंचकर कपलिंग ठीक किए तब शाम चार बजकर 06 मिनट पर आगे के लिए रवाना हुई। वाराणसी की ओर से आने वाली फरक्का एक्सप्रेस को जफराबाद जंक्शन पर पहुंचने का समय 12:14 बजे का था, लेकिन ट्रेन पहले से ही करीब एक घंटा 51 मिनट की देरी से चल रही थी। ऐसे में यह ट्रेन करीब एक घंटा 55 मिनट की दूरी पर 02:09 मिनट कर जफराब...