भागलपुर, सितम्बर 16 -- रेलवे प्रशासन की अधिकारिक मंजूरी के बाद सोमवार को शिवनारायणपुर स्टेशन पर पहली बार फरक्का एक्सप्रेस का ठहराव हुआ। क्षेत्र के लोगों में जश्न का माहौल है। क्षेत्रवासियों की चीऱ परिचित लंबित मांग पूरी हुई। इस मौके पर अनेक जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जनता शामिल हुए। गाड़ी के ड्राइवर और गार्ड को फूल बुके एवं मिठाई देकर शुभकामना दी गई। इस मौके पर सांसद अजय मंडल, भाजपा की लीना सिन्हा, भाजपा नेता मनीष दास, पूर्व विधायक पीरपैंती रामविलास पासवान आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...