खगडि़या, अप्रैल 25 -- खगड़िया । नगर संवाददाता फरकिया क्षेत्रवासियों के लिए गुरुवार एक गौरव का दिन है। अलौली से पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू होने से वर्षों से लोगों के संजोए सपने क ो साकार हुआ। यह बातें सांसद राजेश वर्मा ने पूर्व मध्य रेल अंतर्गत समस्तीपुर मंडल के दो रेल खंड अलौली खगड़िया तथा बिथान से हसनपुर सवारी गाड़ी के परिचालन शुरू होने के बाद कही। उन्होंने अलौली स्टेशन पर गुरुवार को एक सभा को संबोधित की। सांसद ने बिथान से हसनपुर ट्रेन का तथा सहरसा से लोकमान्य तिलक ट्रेन के परिचालन शुरू होने पर प्रसन्नता जताई। कहा कि उन्हें इन जगहों के लोगों ने चुनाव प्रचार के दौरान ट्रेन के परिचालन की मांग रखी थी। आज परिचालन शुरू हो गया है। अब जल्द ही यहां से पटना और दिल्ली के लिए ट्रेनों का परिचालन शुरू करवकाया जाएगा। इसके लिए वे लगातार सदन में रेल मंत...