बेगुसराय, मई 6 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। महिलाओं से सीधा संवाद अभियान के तहत मंगलवार को फफौत पंचायत भवन परिसर एवं बरियारपुर पूर्वी पंचायत के सिरसी गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अभियान से जुड़े सुमन कुमार एवं चंदन कुमार राय ने महिलाओं को नीतीश सरकार के महिला सशक्तीकरण योजना की विस्तृत जानकारी दी और नीतीश सरकार की छात्रा पोशाक योजना, साइकिल योजना के साथ साथ बालिकाओं को दी जा रही मुफ्त शिक्षा की जानकारी भी दी। बिहार में नीतीश सरकार की पूर्ण नशाबंदी योजना की उपलब्धियों पर भी चर्चा की गई। नीतीश सरकार की जीविका दीदी योजना से महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने की बात भी बताई गई। महिलाओं को नौकरी में दिए जाने वाले आरक्षण का लाभ व घरेलू उद्योग चलाने के लिए रियायती दर पर दिए जाने वाले ऋण के बारे में भी बताया गया। बताते चलें कि ख...