अलीगढ़, सितम्बर 12 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। औषधि निरीक्षक दीपक लोधी ने गुरूवार को थोक दवा बाजारा फफाला में अर्पित मेडिको पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान सनोफी हेल्थ केयर इंडिया लिमिटेड की दवा अलेग्रा 120 एमजी (बैच नंबर 5NG001) के बिलों की जांच की गई। मौके पर प्रोपराइटर विजय कुमार से दवा के खरीद-बिक्री के बिल जांचे गए। संदेह के आधार पर दो दवाओं पेट दर्द व डायबिटीज के नमूने लिए गए। विभागीय अधिकारियों ने कहा कि जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी मिलने पर जिम्मेदारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...