रुद्रपुर, जनवरी 27 -- रुद्रपुर, वरिष्ठ संवाददाता। पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा ने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के खिलाफ कार्रवाई को लेकर मंगलवार को कोतवाली में महिलाओं के साथ धरना दिया। उन्होंने मुकदमा दर्ज करने की मांग की। इस दौरान मीना शर्मा फफक-फफक कर रो पड़ीं और बोलीं कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वह यहीं आत्मदाह कर लेंगी। मंगलवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे मीना शर्मा, कांग्रेस नगर अध्यक्ष ममता रानी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस से जुड़ी महिलाएं रुद्रपुर कोतवाली पहुंची और धरने पर बैठ गईं। इस दौरान मीना ने कहा कि ठुकराल के खिलाफ कहीं से कोई कार्रवाई न होने पर आज वह मजबूर होकर कोतवाली में धरने पर बैठी हैं। कहा कि महिला होते हुए भी उनके सम्मान को लेकर पुलिस और प्रशासन संवेदनशील नहीं है। यही वजह है कि एक साल बाद भी पूर्व विधायक पर कार्रवाई...