औरैया, नवम्बर 15 -- अजीतमल, संवाददाता। तहसील दिवस में शनिवार को ग्राम मौहारी की कंचन पहुंचीं तो अपने पति की गुमशुदगी बताकर फफक पड़ीं। कंचन ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को बताया कि उनके पति शिवपाल, जो आर्मी में तैनात हैं, 31 अक्टूबर 2025 को ड्यूटी ज्वाइन करने घर से निकले थे, लेकिन अब तक यूनिट नहीं पहुंचे। उन्होंने बताया कि पति का मोबाइल भी बंद है और परिजन कई दिनों से उनकी तलाश कर रहे हैं, पर कोई सुराग नहीं लगा। कंचन ने कहा कि पति की गुमशुदगी से पूरा परिवार भय और तनाव में है। अधिकारियों ने आवेदन लेकर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...