नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- उत्तर प्रदेश भारत का सांस्कृतिक दिल माना जाता है लेकिन आज यह सिर्फ पारंपरिक और धार्मिक यात्राओं तक सीमित नहीं है। युवाओं के लिए यूपी में इतिहास, फूड, एडवेंचर, नाइटलाइफ, शॉपिंग और मॉडर्न एंटरटेनमेंट का शानदार विकल्प मौजूद है। यहां की विविधता हर तरह के यात्री को कुछ ना कुछ खास अनुभव देती है। कॉलेज स्टूडेंट हों, युवा कपल हों या फ्रेंड्स ग्रुप- यूपी आपको हर तरह की यात्रा का मजा एक ही राज्य में दे देता है। आइए जानते हैं यूपी की वे जगहें जो युवाओं की 'टॉप फेवरेट लिस्ट' में शामिल हैं। 1. वाराणसी - संस्कृति, आध्यात्मिकता और युवा वाइब्सगंगा आरती, घाट और सुबह की नाव यात्रा युवाओं के लिए एक अनोखा अनुभव है।बनारसी स्ट्रीट फूड, गलियों की रौनक और काशी की आध्यात्मिक ऊर्जा हर किसी को आकर्षित करती है। यहां का बोहो कैफे कल्चर भी युवा...