बुलंदशहर, दिसम्बर 6 -- सन रेज स्कूल में फन स्पोर्ट्स के आयोजन में कक्षा प्ले से कक्षा यूकेजी के नन्हे मुन्ने बच्चों ने प्रतिभाग किया।शनिवार को सन रेज स्कूल में आयोजित फन स्पोर्ट्स प्रतियोगिता जैसे गिलास, संतुलन रेस, रिबन ड्रिल, रिंग रेस, बाधा रेस, म्यूजिकल चेयर, रिले रेस, पोमपोम ड्रिल प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने प्रतिभाग कर अपनी कला का सुंदर प्रदर्शन किया। स्कूल के प्रबंधक पुनीत जैन ने बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि खेलों से बच्चों की एकाग्रता और स्फूर्ति में वृद्धि होती है। खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यधिक आवश्यक है। सभी बच्चों को प्रतिदिन अपने खेल और अपनी पढ़ाई का अभ्यास करना चाहिए तभी उन्हें सफलता मिलेगी। प्रधानाचार्या आभा अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में अयांशी गोयल, बॉबी, अवनी सिंघल, माधव बंसल व नव्या ने प्रथम,...