रांची, दिसम्बर 29 -- रातू, प्रतिनिधि। छोटानागपुर स्थित फन कैसल पार्क में नववर्ष की मस्ती की शुरुआत हो चुकी है। साल के अंतिम रविवार को पार्क में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान पार्क प्रबंधन द्वारा कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, इसमें पर्यटकों ने खूब मस्ती की और पुरस्कार भी जीते। पार्क में लगे नए राइड्स (झूलों) का बच्चों के साथ-साथ युवाओं और महिलाओं ने भी भरपूर आनंद उठाया। पार्क के अंदर बने लजीज व्यंजन पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। वहीं सैलानियों ने झील के किनारे डूबते सूरज के मनोरम नजारे का लुत्फ उठाया। पार्क परिसर में महिलाओं के लिए 'म्यूजिकल चेयर' प्रतियोगिता आयोजित की गई, इसमें आशा सिंह विजेता बनीं। युवाओं में निधि झा और निशु देवी विजेता रहीं। वहीं, डांस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करनेवाले अक्षय पांडेय, खुशी, प...