रांची, मई 31 -- रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के फन कैसल के बाहर से विश्वनाथ तिर्की कुम्बाटोली निवासी की पैशन प्रो बाइक (जेएच 01एक्यू 9475) चोरी हो गई। इस संबंध में पीड़ित विश्वनाथ तिर्की ने रातू थाना में लिखित शिकायत की है। पीड़ित बताया कि शनिवार की सुबह 10 बजे मैं बाइक से फन कैसल पार्क में काम करने गया था। मैंने बाइक पार्क के सामने खड़ी कर काम करने अंदर चला गया शाम को 7.30 बजे निकलने पर बाइक गायब थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...