लखनऊ, मार्च 4 -- गोमती नगर में फन मॉल के पीछे स्थित नगर निगम कार्यशाला की बाहरी दीवार मंगलवार को अचानक भरभरा कर गिर पड़ी। दीवार के नीचे पांच बाइक और एक साइकिल क्षतिग्रस्त हो गई। दीवार गिरी तो चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग दौड़ पड़े कि कहीं कोई नीचे दब तो नहीं गया, क्योंकि कुछ देर पहले ही उधर कुछ कर्मचारी खड़े थे। जोकि दीवार गिरने से पहले हट गए थे। 15 साल पहले बनी इस दीवार के गिरने पर सवाल भी उठ रहे हैं। नगर निगम कार्याशाला में मंगलवार को आए संविदा कर्मचारियों ने कार्यालय की दाईं दीवार के पास अपनी बाइकें खड़ी कर रखी थीं। सुबह 11 बजे दीवार अंदर की ओर पहले थोड़ा झुकी और कुछ ही सेकेंड में भरभरा कर गिर गई। दीवार के गिरने से पास में लगा बिजली का खंभा भी टेढ़ा होकर दीवार के एक हिस्से पर आकर टिक गया। इस घटना से दीवार की आड़ में खड़ी आउटसोर्सिंग स...