नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung का आईफोन मेकर Apple के साथ छत्तीस का आंकड़ा है तो वह अक्सर अपने डिवाइसेज की सीधे तौर पर तुलना iPhones के साथ करता है। शुरू में जहां सैमसंग पर ऐपल को कॉपी करने के आरोप लगे, वहीं अब ट्रेंड बदल गया है। AI जैसे मामलो में भी सैमसंग के डिवाइसेज कहीं बेहतर परफॉर्म कर रहे हैं और ऐपल खुद कई एंड्रॉयड फीचर्स कॉपी करने लगा है। अब सैमसंग ने फोल्डेबल डिजाइन को लेकर ऐपल का मजाक उड़ाया है। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) पर सैमसंग मोबाइल US ने एक पुराना पोस्ट रीशेयर करते हुए फिर ऐपल के मजे लिए हैं। दरअसल, टेक कंपनी ने साल 2022 में एक पोस्ट में लिखा था, 'जब यह फोल्ड होने लगेगा तब बताना।' और अब इसी को रीशेयर किया है। इसके साथ सैमसंग ने लिखा, '#iCant believe this is still relevant.' (मुझे वि...