जमशेदपुर, मई 4 -- दलमा जंगल में पांच मई को सेंदरा को लेकर शनिवार को फदलोगोड़ा में दलमा राजा राकेश हेंब्रम ने पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ देवी-देवताओं की पूजा कर सेंदरा की अनुमति मांगी। यह अनुष्ठान सेंदरा पर्व की शुरुआत का प्रतीक माना जाता है। अनुमति प्राप्त होने के बाद रविवार को हजारों सेंदरा वीर पारंपरिक हथियारों के साथ दलमा की ओर कूच करेंगे और सोमवार को सेंदरा पर्व मनाया जाएगा। यह पर्व आदिवासी समाज की सदियों पुरानी सांस्कृतिक विरासत है, जिसमें वीरता, प्रकृति प्रेम और समुदाय की एकता का प्रतीकात्मक प्रदर्शन होता है। वन विभाग के अनुसार, इस बार तीन हजार से अधिक सेंदरा वीर दलमा पहाड़ के जंगलों और उसके आसपास के इलाकों में पहुंचेंगे। विभाग ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम शुरू कर दिए हैं। इस बार बाघ की मौजूदगी की पुष्टि हो चुकी है, इसलिए विभाग और भी...