आदित्यपुर, जुलाई 15 -- चांडिल। चांडिल थाना क्षेत्र के फदलोगोड़ा स्थित टाटा हाइवे होटल के पीछे मंगलवार सुबह करीब 17 वर्षीय युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव होटल के पीछे स्थित जलजमाव वाले क्षेत्र में पानी के अंदर तैरता हुआ मिला। स्थानीय लोगों ने शव को देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी डिल्सन बिरूआ ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...