उन्नाव, दिसम्बर 6 -- गंजमुरादाबाद। बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के फत्तेपुर गांव में शनिवार शाम एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। घर के बाहर खेल रही दो वर्षीय मासूम बच्ची अचानक नाले में गिर गई और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी धड़कनें थम गईं। इस घटना ने पूरे परिवार की खुशियों को पलभर में छीन लिया और गांव में शोक का माहौल पैदा कर दिया। फत्तेपुर गांव में दो साल की मासूम संध्या खेलते-खेलते अचानक घर के बाहर बने नाले में गिर गई। बताया गया कि उस समय मां प्रिया और परिवार के अन्य सदस्य अपने काम में व्यस्त थे। खेलते-खेलते संध्या की जिंदगी और मौत के बीच झूल रही थी, लेकिन किसी को अंदाजा भी नहीं था। जब मासूम दिखाई नहीं दी तो परिजन बेचैनी में उसकी तलाश करने लगे। नाली के पास उसके हाथ-पैर दिखाई दिए और परिवार के होश उड़ गए। परिजन तुरंत उसे नाली से बाहर न...