चंदौली, दिसम्बर 2 -- विशुनपुरा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के फत्तेपुर खुर्द गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली संपर्क सड़क इन दिनों बदहाल है। सड़क कई जगहों पर धंस गई है। आसपास गंदगी का ढेर है। जिससे ग्रामीणों के लिए आवागमन करने में परेशानी हो रही है। गांव में नाली निर्माण के दौरान विकास विभाग की ओर से सड़क का बड़ा हिस्सा खोदकर चौका लगाकर छोड़ दिया गया लेकिन इसके बाद सड़क को दुरुस्त करने या उस पर सीसी रोड बनाने का काम शुरू नहीं किया गया। इसके चलते मार्ग की स्थिति दिनों-दिन खराब होती जा रही है। जिससे चलना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि पहले इस रास्ते से दोपहिया और चारपहिया वाहन आसानी से गुजर जाते थे। लेकिन नाली निर्माण अधूरा छोड़ दिए जाने के बाद सड़क पर गड्ढे और उबड़-खाबड़ हिस्सा बढ़ गया है। बारिश के दिनों में यह समस्या और गंभी...