फतेहपुर, अगस्त 16 -- फतेहपुर। आबूनगर रेडइया स्थित विवादित मकबरा को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। जन्माष्ठमी को लेकर खुफिया विभाग की रिपोर्ट के बाद प्रशासन पहले से चौकन्ना है। शनिवार सुबह ही डीएम रविन्द्र सिंह और एसपी अनूप कुमार सिंह ने विवादित स्थल का जायजा लिया। जन्माष्टमी पर किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए दोनों अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सुरक्षा इंतजामों का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम-एसपी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल की संख्या, बैरिकेडिंग और चेकिंग पॉइंट्स का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिसकर्मियों को सतर्क रहते हुए हर आने-जाने वाले की सघन चेकिंग करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने कहा कि किसी भी अफवाह या भड़काऊ गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाए और भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष निगरानी रखी जाए। डीएम रविन...